देश

Air India Flight Cancelled: एयर इंडिया ने दिल्ली से मेलबर्न और दुबई से हैदराबाद समेत 8 फ्लाइट की रद्द, कैसिल करने के पीछे बताई ये बड़ी वजह

Air India Flight cancelled: एयर इंडिया ने आज 4 इंटरनेशनल और 4 घरेलू उड़ान रद्द करने की जानकारी दी है। इसमें दुबई से हैदराबाद और चेन्नई समेत कई फ्लाइट शामिल है। इन उड़ाने को रखरखाव और परिचालन के कारणों से रद्द किया गया है।
Air India Flight Cancelled

एयर इंडिया की 8 उड़ाने रद्द

Air India Flight cancelled: एयर इंडिया ने शुक्रवार को 8 उड़ाने रद्द की है। उड़ाने के रद्द होन से इन फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रद्द उड़ानों में 4 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट और 4 घरेलू फ्लाइट शामिल हैं। उड़ाने रद्द करने का कारण एयर इंडिया की तरफ से रखरखाव और परिचालन बताया गया है।

एयर इंडिया रद्द की 8 फ्लाइट्स

शुक्रवार को एयर इंडिया ने दुबई से चेन्नई के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें AI906, दिल्ली से मेलबर्न के लिए AI308, मेलबर्न से दिल्ली के लिए AI309, दुबई से हैदराबाद के लिए AI2204, पुणे से दिल्ली के लिए घरेलू उड़ानें AI874, अहमदाबाद से दिल्ली के लिए AI456, हैदराबाद से मुंबई के लिए AI-2872 और चेन्नई से मुंबई के लिए AI571 फ्लाइट को रद्द किया है।

एयर इंडिया आगामी दिनों में 38 अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों में कटौती करेगा

एयर इंडिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि विमान कंपनी 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर सप्ताह 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की कटौती करेगी और तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं निलंबित रहेंगी। अहमदाबाद में 12 जून को हुए घातक विमान हादसे के बाद व्यवधानों से जूझ रही टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी ने कहा कि 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों में कटौती करने का उद्देश्य शेड्यूल स्थिरता को बहाल करना और यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है। विमान कंपनी ने एक दिन पहले कहा था कि वह बड़े यात्री विमानों से संचालित उड़ानों में 15 प्रतिशत की अस्थायी कमी करेगी, जिसके बाद यह विस्तृत घोषणा की गयी।

विमान कंपनी के अनुसार, दिल्ली-नैरोबी मार्ग पर प्रति सप्ताह चार उड़ानें हैं, जबकि अमृतसर-लंदन (गैटविक) और गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) मार्गों पर प्रति सप्ताह तीन उड़ानें हैं। इसके अलावा, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और सुदूर पूर्व के शहरों को जोड़ने वाले 18 अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम की जाएगी। उत्तरी अमेरिका के जिन मार्गों पर उड़ानों की संख्या कम होगी, उनमें दिल्ली-टोरंटो, दिल्ली-वैंकूवर, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-शिकागो और दिल्ली-वाशिंगटन शामिल हैं।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवंबर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डेवलप...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited