Air India: एयर इंडिया का बड़ा फैसला, 19 रूट्स पर इस खास प्लेन की सेवा कम करने का किया ऐलान, देखिए लिस्ट

एयर इंडिया ने उड़ान सेवा में की कटौती (फोटो- AI)
Air India: एयर इंडिया बेहतर और सुरक्षित उड़ान सेवा के लिए जहां सख्त रुख अपना रही है, वहीं अपनी सेवाओं में भी कटौती कर रही है। अब एयर इंडिया ने 19 रूट्स पर प्लेन सेवा को कम करने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कारण
नैरो-बॉडी प्लेन पर एयर इंडिया का फैसला
एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह 19 मार्गों पर नैरो-बॉडी विमानों से संचालित 118 साप्ताहिक उड़ानों को अस्थायी रूप से कम करेगी और तीन मार्गों पर सेवाएं निलंबित करेगी। यह घोषणा टाटा समूह के स्वामित्व वाली इस एयरलाइन द्वारा कुछ दिनों पहले कहा गया था कि वह वाइड-बॉडी विमानों से संचालित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अस्थायी रूप से 15 प्रतिशत की कटौती करेगी।
पहले ही की थी कटौती की घोषणा
एक बयान में, एयरलाइन ने कहा कि वह "अपने समग्र नैरो-बॉडी नेटवर्क में 5 प्रतिशत से कम की अस्थायी कटौती" करने जा रही है। इसने कहा, "इस स्वैच्छिक निर्णय से 3 मार्गों पर एयर इंडिया की सेवाओं का अस्थायी निलंबन और 19 मार्गों पर सेवा में कमी आएगी। ये बदलाव कम से कम 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी हैं।"
किन रूट्स पर असर
तीन मार्गों - बेंगलुरु-सिंगापुर, पुणे-सिंगापुर और मुंबई-बागडोगरा (AI551/552) पर सात-साप्ताहिक उड़ानें कम से कम 15 जुलाई तक निलंबित रहेंगी। दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-मुंबई सहित कई अन्य मार्गों पर उड़ानें कम की जाएंगी। एयरलाइन के अनुसार, इस कटौती का उद्देश्य एयर इंडिया के नेटवर्क-व्यापी परिचालन स्थिरता को मजबूत करना तथा यात्रियों को अंतिम समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited