ब्रिटेन के लड़ाकू विमान F-35B ने मरम्मत के बाद भरी उड़ान, केरल से आस्ट्रेलिया के लिए हुआ रवाना; देखें Video

ब्रिटेन के लड़ाकू विमान 'एफ-35 बी' ने मरम्मत के बाद केरल से पुन: भरी उड़ान
F-35B Fighter Aircraft: केरल में एक महीने पहले तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारे गए ब्रिटेन के लड़ाकू विमान 'एफ-35 बी' ने मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद पुन: उड़ान भरी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि विमान आपात स्थिति में उतरने के बाद से मरम्मत कार्य के लिए तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही खड़ा था और वह पूर्वाह्न 10 बजकर 50 मिनट पर आस्ट्रेलिया के डार्विन के लिए रवाना हुआ। दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू विमानों में से एक माने जाने वाले इस विमान की कीमत 11 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है। तकनीकी खराबी आने के बाद 14 जून से यह विमान यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा था।
बता दें, हवाई अड्डे के सूत्रों ने इससे पहले कहा था कि ब्रिटेन के सबसे उन्नत स्टील्थ बेड़े के इस ल़डाकू विमान की पूरी तरह से मरम्मत हो गई है। एक सूत्र ने बताया था कि इसे हैंगर से बाहर लाया जा चुका है। लड़ाकू विमान मंगलवार को वापस उड़ान भरेगा। बता दें, हैंगर का मतलब एक तरह की संरचना होती है, जहां विमान रखे जाते हैं। ब्रिटेन से विमानन से जुड़े अभियंता इसकी मरम्मत के लिए यहां पहुंचे थे। सूत्र ने बताया कि ब्रिटेन के लड़ाकू विमान को एयर इंडिया के हैंगर में रखा गया था। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन को विमान के यहां उतरने के शुल्क के अलावा हवाई अड्डे पर विमान के लिए दैनिक किराया और पार्किंग का शुल्क भी देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited