'EC का पक्षपात पूरी तरह हो गया उजागर', कांग्रेस बोली- राहुल के किसी भी सवाल का नहीं दिया सार्थक जवाब

कांग्रेस ने EC पर किया पलटवार (फोटो साभार: @INCIndia)
Vote Theft Row: चुनाव आयोग की रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया सामने आई। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के उस दावे को हास्यास्पद बताया जिसमें दावा किया कि वह सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच कोई अंतर नहीं करता है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि क्या चुनाव आयोग बिहार एसआईआर प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट के 14 अगस्त के आदेश को अक्षरशः लागू करेगा।
कांग्रेस ने EC पर किया पलटवार
कांग्रेस ने चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया के बाद पलटवार करते हुए कहा कि आयोग की न केवल 'अक्षमता', बल्कि 'पक्षपात' भी 'पूरी तरह से उजागर' हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘आज, राहुल गांधी द्वारा सासाराम से 'इंडिया' जनबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करने के कुछ ही देर बाद, मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों ने यह कहना शुरू किया कि वे सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच कोई अंतर नहीं करते।”
यह भी पढ़ें: 'हलफनामा दें या देश से माफी मांगें...', चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यह पहली बार था जब 'नया' चुनाव आयोग सीधे बोल रहा था, न कि सूत्रों के जरिए। कल चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया था जिसका मकसद मतदाता सूची में सुधार की जिम्मेदारी राजनीतिक दलों और व्यक्तियों पर डालना था। इस प्रेस नोट की विपक्षी दलों और आम जनता ने तीखी आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें: इतनी हड़बड़ी में क्यों SIR करा रहा चुनाव आयोग? CEC ज्ञानेश कुमार ने विपक्ष के आरोपों का दिया जवाब
EC ने राहुल को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम
सनद रहे कि चुनाव आयोग ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया कि यदि हलफनामा नहीं दिया गया तो दावों को निराधार और अमान्य माना जाएगा। हमारे मतदाताओं को जो भी फर्जी बता रहा है, उन्हें माफी मांगनी होगी। साथ ही सीईसी ज्ञानेश कुमार ने दोहरे मतदान और 'वोट चोरी' के आरोपों को निराधार करार दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited