प्रधानमंत्री की मां की छवि वाले आपत्तिजनक वीडियो पर शिकायत, दिल्ली पुलिस में FIR की मांग

Complaint against Bihar Congress AI video on PM Modi Mother
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां की छवि का इस्तेमाल करते हुए बनाए गए एक आपत्तिजनक वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनीत जिंदल ने की है। उनका कहना है कि यह वीडियो कांग्रेस बिहार के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया था।
शिकायत में क्या कहा गया है?
शिकायत में कहा गया है कि 12 सितंबर 2025 को कांग्रेस बिहार (@incbihar) के एक्स अकाउंट से एक एआई तकनीक से बनाया गया वीडियो पोस्ट किया गया। इसमें प्रधानमंत्री की मां की छवि का मज़ाक उड़ाते हुए इस्तेमाल किया गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि यह प्रधानमंत्री और उनके परिवार की गरिमा पर हमला है और करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
कानूनी प्रावधानों के आधार पर कार्रवाई की मांग
शिकायत में कहा गया है कि इस तरह की हरकत भारतीय न्याय संहिता 2023 की कई धाराओं के तहत अपराध है। इनमें धारा 152 (बैर फैलाना), धारा 297 (भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले कृत्य), धारा 351 (मानहानि और गरिमा को ठेस), धारा 505 (अफवाह और उपद्रव फैलाने वाले बयान) शामिल हैं। इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66D, धारा 67 और धारा 69A का भी हवाला दिया गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि ये सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है और डिजिटल संसाधनों का दुरुपयोग है।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की कार्रवाई की मांग
विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस से अनुरोध किया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही एक्स (पूर्व ट्विटर) को भी निर्देश दिए जाएं कि यह वीडियो तुरंत हटाया जाए। उन्होंने पोस्ट का लिंक और स्क्रीनशॉट भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited