मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जानिए क्या है पूरा मामला?

ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट की दाखिल (फाइल फोटो)
Robert Vadra Case: प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है।
क्या है शिकोहपुर लैंड स्कैम
साल 2008 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने गुड़गांव‑गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में लगभग 3.53 एकड़ जमीन को करीब 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। उस समय हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा थे। इसके बाद इस जमीन पर कमर्शियल कॉलोनी के विकास का लाइसेंस मिला, लेकिन कंपनी ने इसे डेवलप नहीं किया। सितंबर 2012 में यह जमीन लगभग 58 करोड़ रुपये में रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ को बेच दी गई।
गुरुग्राम पुलिस ने एक सितंबर, 2018 को एक एफआईआर (नं. 288) दर्ज की थी जिसमें आरोप लगाया गया कि रॉबर्ट वाड्रा ने 3.53 एकड़ जमीन धोखाधड़ी से खरीदी थी। यह जमीन उन्होंने ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड से 12 फरवरी, 2008 को खरीदी थी और इसमें झूठा दस्तावेज़ी बयान देने का आरोप है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को पप्पू यादव ने बताया 'अर्जुन'; अलग अंदाज में बोले- धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब हो गए पैदा
क्या है आरोप?
आरोप है कि कम दाम में जमीन खरीदकर अत्यधिक मुनाफा कमाया गया और मनी‑लॉन्ड्रिंग की गई। शिकायतकर्ता सुरेंद्र शर्मा ने खेरकी दौला थाने में सितंबर 2018 में धोखाधड़ी और दस्तावेजों में गड़बड़ी (आईपीसी 420, 467 ) की शिकायत दर्ज करवाई।
अब इस केस में ईडी ने 16 जुलाई, 2025 को एक अस्थायी कुर्की आदेश (Provisional Attachment Order) जारी किया है। इसके तहत रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों जैसे स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड की कुल 43 अचल संपत्तियां जिनकी कीमत 37.64 करोड़ रुपये है, कुर्क की गई हैं।
यह भी पढ़ें:'विदेशी नहीं, बिहारी तय करेंगे बिहार का भाग्य', SIR पर विपक्षी दलों ने उठाया सवाल तो BJP ने घेरा
इसके बाद 17 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में 11 लोगों/संस्थाओं के खिलाफ चार्जशीट (Prosecution Complaint) दाखिल हुई, जिसमें रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनियां, सत्यनंद याजी, केवल सिंह विर्क, और उनकी कंपनी ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को आरोपी बनाया गया है। हालांकि, अभी कोर्ट ने इस चार्जशीट पर संज्ञान (cognizance) नहीं लिया है यानी अदालत ने अभी यह तय नहीं किया है कि इन आरोपों पर मुकदमा चलाया जाएगा या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited