चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा किया अपलोड, सुप्रीम कोर्ट ने आज तक की दी थी डेडलाइन

चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का नया डेटा अपलोड किया
Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा नया डेटा अपनी वेबसाइड पर अपलोड किया है। चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि चुनावी बांड पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से डिजीटल रूप में प्राप्त डेटा को वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह डेटा 14 मार्च को अपलोड हुए डेटा से कितना अलग है।
बता दें, चुनाव आयोग को ने जो डेटा वेबसाइट पर अपलोड किया है, वो राजनीतिक दलों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सील्ड कवर लिफाफे में जमा किया गया था। यह वह आंकड़ा है, जो चुनाव आयोग को कल ही सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री से मिला था। कोर्ट ने यह डेटा 17 मार्च शाम 5 बजे तक अपलोड करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कोर्ट ने इस डेटा को डिजिटल फॉर्म में अपने पास रख लिया है।
14 मार्च को भी अपलोड किया था डेटा
बता दें, चुनाव आयोग ने 14 मार्च को भी चुनावी बॉन्ड से जुड़ा डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया था। यह डेटा एसबीआई की ओर से उसे सौंपा गया था। आयोग ने 14 मार्च को अपनी वेबसाइट पर 763 पेजों की दो लिस्ट अपलोड की थी। इसमें एक में बॉन्ड खरीदने वालों की जानकारी थी, दूसरी लिस्ट में उन राजनीतिक दलों के नाम थे, जिन्हें बॉन्ड मिले हैं। हालांकि, इस डेटा में यह जानकारी नहीं थी कि किस कंपनी ने किस राजनीतक दल को चंदा दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस
एसबीआई की ओर से चुनाव आयोग को दिए गए डेटा में यूनीक अल्फा न्यूमेरिक नंबर्स का खुलासा नहीं किया गया था। इससे यह जानकारी सामने नहीं आ पाई थी कि किस फर्म ने किस राजनीतिक दल को कितना चंदा किया। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर 18 मार्च तक जवाब देने को कहा है। बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को असंवैधानिक करार दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited