देश

'बिहार में आग की शुरुआत हो गई है', आगामी चुनावों को लेकर राहुल गांधी ने किया आगाह

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'मैं देख सकता हूं कि बिहार में एक आग की शुरुआत हो चुकी है। मैं सभी वरिष्ठ नेताओं से कहता हूं कि वे इस आग को देखें क्योंकि इस आग को बुझाया नहीं जा सकता। बिहार में चार साल का एक बच्चा 'वोट चोर, वोट चोर' का नारा दे रहा है। इन लोगों ने महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनावों में चोरी की।
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा पर लगाया वोट चोरी का आरोप। तस्वीर-ANI

Rahul Gandhi : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आगाह करते हुए कहा कि 'वह देख रहे हैं कि चुनावों से पहले बिहार में आग की शुरुआत हो चुकी है।' समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने दावा करते हुए कहा, 'कि बिहार, पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले चुनावों को भाजपा चुरा लेगी।' बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होंगे।

ये लोग बिहार, बंगाल, असम में वोटों की करेंगे चोरी-राहुल

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'मैं देख सकता हूं कि बिहार में एक आग की शुरुआत हो चुकी है। मैं सभी वरिष्ठ नेताओं से कहता हूं कि वे इस आग को देखें क्योंकि इस आग को बुझाया नहीं जा सकता। बिहार में चार साल का एक बच्चा 'वोट चोर, वोट चोर' का नारा दे रहा है। इन लोगों ने महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनावों में चोरी की। ये लोग बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के चुनावों की चोरी कर लेंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि बिहार में आग फैल चुकी है। आप देख सकते हैं कि वहां पर आंधी चल रही है।'

पूर्व उपराष्ट्रपति कहां छिपे हैं?

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद से जगदीप धनखड़ के सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आने का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने सवाल उठाया कि वह कहां ‘छिपे’ हुए हैं और ‘पूरी तरह से चुप’क्यों हो गए हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के सम्मान में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि धनखड़ के (उपराष्ट्रपति) पद छोड़ने के पीछे एक ‘कहानी’है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि देश के पूर्व उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं, जहां ‘वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते’और ‘उन्हें छिपना पड़ रहा है।’

संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘पूर्व उपराष्ट्रपति कहां चले गए? वह क्यों छिपे हुए हैं?’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि जिस दिन उपराष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया, केसी वेणुगोपाल उनके पास आए और कहा कि उपराष्ट्रपति ने ‘पद छोड़ दिया है।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited