'Namo Bharat Train'में आपका महंगा सामान छूट गया तो... 'नो टेंशन', मदद के लिए बैठे हैं ये

गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन
Delhi-Ghaziabad-Meerut Namo Bharat Corridor: इस सेंटर की मदद से अब तक यात्रियों द्वारा भूली गई 160 से अधिक मूल्यवान वस्तुएं वापस लौटाई गई हैं, जिनमें महंगे लैपटॉप, स्मार्टफोन, रिस्ट-वॉच, एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स, मेडिकल रिपोर्ट्स, कैश-युक्त वॉलेट्स, इयर बड्स, ब्लूटूथ डिवाइस, ट्रॉली बैग्स, आईपैड, कार और बाइक की चाबियां, किताबें और कपड़ों समेत अन्य सामान शामिल हैं।
नमो भारत कॉरिडोर पर अक्टूबर 2023 में नमो भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। सेवाओं में विस्तार के साथ वर्तमान में दिल्ली के न्यू अशोक नगर से लेकर मेरठ साउथ तक नमो भारत सेवाएं उपलब्ध हैं। नमो भारत सेवाएं शुरू होने से लेकर अब तक नमो भारत ट्रेनों में तैनात ट्रेन अटेंडेंट्स की बेहद अहम भूमिका रही है।
हर ट्रेन में तैनात ट्रेन अटेंडेंट चलती ट्रेन में निरंतर राउंड लेते रहते हैं
ट्रेन अटेंडेंट ही, ट्रेन में छूटी हुई लावारिस वस्तुओं को मिलने पर तत्काल 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर पहुंचाने में सहयोग करते हैं। हर ट्रेन में तैनात ट्रेन अटेंडेंट चलती ट्रेन में निरंतर राउंड लेते रहते हैं और ट्रेन में यात्रियों द्वारा भूली गई वस्तुओं समेत ट्रेन के अंदर की सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते हैं।
ये भी पढ़ें- देश की रफ्तार को मिली नई उड़ान, नमो भारत ट्रेन ने 82 किमी का सफर 1 घंटे से भी कम समय में पूरा किया
यह प्रक्रिया बेहद आसान है
नमो भारत कनेक्ट ऐप में मौजूद 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर के विकल्प में जाकर यात्री नमो भारत स्टाफ को मिली वस्तुओं की सूची में अपने खोए सामान की जानकारी हासिल करके सामान को वापस लेने के लिए दावेदारी कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। नमो भारत कनेक्ट ऐप में 'लॉस्ट एंड फाउंड' विकल्प में जाकर अपनी वस्तु की पहचान करने के बाद यात्री गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन में बने 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।
निर्धारित वेरिफिकेशन के बाद उनका सामान उन्हें वापस मिल सकता है
सामान लौटाने के लिए निर्धारित वेरिफिकेशन के बाद उनका सामान उन्हें वापस मिल सकता है। इसके साथ ही यात्री सामान छूटने के बाद तत्काल जानकारी के लिए संबंधित स्टेशन के कंट्रोलर से भी संपर्क कर सकते हैं। सभी स्टेशनों के कंट्रोल रूम के नंबर भी नमो भारत कनेक्ट ऐप के स्टेशन फेसिलिटीज ऑप्शन में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही यात्री नमो भारत के हेल्पलाइन नंबर 08069651515 पर भी कॉल करके अपने सामान के संबंध में सूचना प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- लखनऊ से कानपुर के बीच दौड़ेगी नमो भारत ट्रेन, मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर, मिलेगी मेट्रो जैसा सुविधाएं
'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में अपने सामान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
वहीं, जो यात्री नमो भारत ऐप का इस्तेमाल नहीं करते, वे सीधे गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंचकर 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में अपने सामान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर यात्री का सामान 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में मौजूद होगा तो वहां से उनका सामान लौटा दिया जाएगा। 'लॉस्ट एंड फाउंड' सेंटर में जमा सामान के लिए अगर 6 महीनों के भीतर कोई दावेदारी नहीं की जाती है तो उस सामान को निर्धारित प्रक्रिया के तहत नष्ट करने का प्रावधान भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited