देश

Manipur Violence: मणिपुर में आठ सितंबर को अगवा पूर्व सैनिक का मिला शव

manipur violence update: मारे गए पूर्व सैनिक के बेटे थांगमिनलुन माटे ने कांगपोकपी जिले के गमनोम सापरमेना पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें दावा किया गया कि उनके पिता का संदिग्ध उग्रवादियों ने उस समय अपहरण कर लिया, जब वह रविवार को शांतिपुर में घरेलू सामान खरीदने गए थे।
manipur violence

फाइल फोटो

manipur violence update: मणिपुर के शांतिपुर इलाके में आठ सितंबर को संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा अगवा किए गए सेना के सेवानिवृत्त एक जवान का शव तलाशी के बाद सोमवार को मिला। एक पुल‍िस अधिकारी ने यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारी ने बताया कि लिमलाल माटे का शव सोमवार को इंफाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के बीच एक सीमांत क्षेत्र में मिला।हालांकि, पुलिस ने अभी तक मौत का विवरण नहीं दिया है।

थांगमिनलुन माटे ने एफआईआर में कहा, 'आज (सोमवार) मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि मेरे पिता की फुमलोउ क्षेत्र में हत्या कर दी गई।' उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।कुकी समुदाय के स्थानीय लोगों ने बताया कि सेना के पूर्व हवलदार माटे कांगपोकपी जिले के मोटबुंग गांव के निवासी थे और रविवार को गलती से कार चलाते हुए बफर जोन पार कर सेकमाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। संदेह जताया जा रहा है क‍ि मेट की हत्या की गई है।

ये भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा, आज हिंसा की कोई नयी घटना दर्ज नहीं, ड्रोन रोधी प्रणालियां तैनात

जातीय हिंसा भड़कने के बाद से, दोनों समुदायों के बीच झड़पों को रोकने के लिए मैतेई समुदाय के प्रभुत्व वाली घाटियों और कुकी समुदाय के निवास वाले पहाड़ी क्षेत्रों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। पिछले वर्ष तीन मई को जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे के क्षेत्रों में प्रवेश करने से बचते रहे हैं। एक सितंबर से राज्य में हिंसा बढ़ गई है। इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और 20 से अधिक घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें- फिर जलने लगा मणिपुर, अब ड्रोन और रॉकेट से हो रहे हमले; जानिए क्या कर रही है सरकार

असम राइफल्स, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और मणिपुर पुलिस के संयुक्त सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों को पकड़ने के लिए राज्य भर में अपने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं।मणिपुर सरकार ने 6 सितंबर से हवाई गश्त करने के लिए एक सैन्य हेलिकॉप्टर को सेवा में लगाया है और उग्रवादियों के ड्रोनों को रोकने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की है। मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में हजारों महिलाएं, छात्र और विभिन्न नागरिक समाज संगठन कुछ दिनों से विरोध रैलियां कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited