हिमाचल में मानसून का कहर, 383 सड़कें प्रभावित; 173 की मौत

हिमाचल में मानसून का कहर
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मानसून के लगातार कहर ने राज्य भर में आवश्यक सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, 2 अगस्त को सुबह 10:00 बजे तक, 383 सड़कें अवरुद्ध हैं, 747 वितरण ट्रांसफार्मर (डीटीआर) बाधित हैं, और बारिश से हुए नुकसान के कारण 249 जलापूर्ति योजनाएं ठप हैं। स्थिति पहले के दिनों की तुलना में तेजी से बिगड़ी है।
173 लोगों की गई जान
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग NH-305, NH-505, NH-21 और NH-03 जैसे प्रमुख मार्ग भूस्खलन और मलबे के कारण दुर्गम हो गए हैं। चंबा, कुल्लू, मंडी और ऊना जैसे जिलों में कई आंतरिक सड़कें अभी भी दुर्गम बनी हुई हैं, जिससे बचाव और मरम्मत के काम और भी जटिल हो गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) ने पुष्टि की है कि मानसून की शुरुआत से अब तक बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में 173 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 95 मौतें सीधे तौर पर बारिश से होने वाली आपदाओं, जैसे भूस्खलन, अचानक बाढ़ और मकान ढहने से जुड़ी हैं । वहीं, 78 मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुई हैं, जिनमें से कई बारिश के कारण फिसलन और खराब दृश्यता के कारण हुईं।
लाहौल-स्पीति राजमार्ग बंद
भारी बारिश के कारण लाहौल-स्पीति जैसे जिलों में राजमार्गों के महत्वपूर्ण हिस्से बंद हो गए हैं, जहां छतरू के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 505 बंद है। कुल्लू में राष्ट्रीय राजमार्ग 305 भी भूस्खलन के कारण झेड़ (खनाग) में अवरुद्ध है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रभावित सिंचाई और सीवरेज योजनाओं में अस्थायी बहाली का प्रयास किया गया है, लेकिन लगातार जारी मौसम संबंधी चुनौतियों के कारण पूरी तरह सामान्य होने में समय लग सकता है। एसडीएमए स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत एवं बहाली के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव है...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited