अंतरिक्ष पहुंचकर भारत का नाम किया रोशन, देश कर रहा वतन वापसी का इंतजार, कब तक लौटेंगे शुभांशु शुक्ला?

कब तक भारत लौटेंगे कैप्टन शुभांशु शुक्ला ? (Axiom Mission)
Shubhanshu Shukla Return Date: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के मिशन बाद की कई प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 17 अगस्त तक भारत पहुंचने की उम्मीद है। शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों के प्रवास के बाद मंगलवार को पृथ्वी पर लौटे। जितेंद्र सिंह ने पीटीआई को बताया कि कुछ मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया जाना है... उनका पुनर्वास, डीब्रीफिंग सत्र और इसरो की टीम के साथ कई चर्चाएं। हम 17 अगस्त तक उनके दिल्ली पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - Space से लौटकर सबसे पहले क्या करते हैं अंतरिक्ष यात्री
शुभांशु के प्रयोग होंगे बेहद उपयोगी
इस मिशन को अभूतपूर्व बताते हुए जितेद्र सिंह ने कहा कि कक्षीय प्रयोगशाला में अपने प्रवास के दौरान शुक्ला द्वारा किए गए प्रयोग मानव अस्तित्व और सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में जीवन से निकटता से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि ये प्रयोग न केवल भारतीयों के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए उपयोगी होंगे। सिंह ने कहा कि यह भारत के लिए अत्यंत खुशी का क्षण है कि भारत माता का एक योग्य सपूत आज सफलतापूर्वक लौट आया है।
वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय में भारत की बढ़ती भूमिका
मंत्री ने कहा कि शुक्ला की यात्रा वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है। जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी हमें हमेशा 'वसुधैव कुटुम्बकम' के सिद्धांत के बारे में सिखाते हैं और हमें याद दिलाते हैं कि भारत को एक वैश्विक मित्र के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए, आज शुभांशु ने सही मायने में वैश्विक मंच पर भारत के प्रतिनिधि के रूप में काम किया है। उन्होंने इसी भावना के साथ इस मिशन को अंजाम दिया।
‘एक्सिओम-4’ मिशन
भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन और लखनऊ के मूल निवासी शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय और आईएसएस का दौरा करने वाले पहले भारतीय हैं। भारतीय वायुसेना के 39 वर्षीय अधिकारी और टेस्ट पायलट शुभांशु शुक्ला ने ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा पूरी की। यह एक वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान थी, जिसे इसरो और नासा का समर्थन प्राप्त था और इसे एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited