देश

शुभांशु शुक्ला के इस वीकेंड भारत आने की संभावना, पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

Shubhanshu Shukla: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस वीकेंड भारत पहुंच सकते हैं। वह अपने छोटे से दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
Shubhanshu Shukla

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (फोटो:PTI)

Shubhanshu Shukla News: अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) का दौरा करने वाले पहले व्यक्ति, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, इस वीकेंड भारत पहुंच सकते हैं, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंह ने कहा कि शुक्ला अपने गृहनगर लखनऊ रवाना होने से पहले, अपने छोटे से दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि वह 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह (National Space Day celebrations) के लिए दिल्ली लौटेंगे।शुक्ला एक्सिओम-4 निजी अंतरिक्ष मिशन (Axiom-4 private space mission) का हिस्सा थे, जो 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुआ और 26 जून को आईएसएस पर पहुंचा। तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों, पैगी व्हिटसन (अमेरिका), स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की (पोलैंड) और टिबोर कापू (हंगरी) के साथ, शुक्ला ने 18-दिवसीय मिशन के दौरान 60 से अधिक प्रयोग और 20 आउटरीच सत्र आयोजित किए।

ये भी पढ़ें- 'गगनवीर' बनकर लौटे भारत के 'गौरव' शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष में जाने और आने की पूरी कहानी

एक्सिओम-4 चालक दल को लेकर ड्रैगन अंतरिक्ष यान 15 जुलाई को सैन डिएगो तट के निकट प्रशांत महासागर में उतरा, जिससे मिशन का सफल समापन हुआ।

भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम

इस मिशन को भारत के अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम गगनयान (Gaganyaan) के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जिसे 2027 तक लॉन्च करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन की सराहना करते हुए कहा कि शुक्ला ने एक अरब सपनों को प्रेरित किया है और भारत की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

PTI इनपुट

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited