पहली बार मालगाड़ी पहुंची कश्मीर के अनंतनाग: कनेक्टिविटी और वाणिज्य की नई शुरुआत, बोले पीएम-बढ़ेगी प्रगति और समृद्धि

कश्मीर घाटी पहुंची पहली मालगाड़ी
भारत की रेलवे नेटवर्क से जुड़ने की दिशा में कश्मीर घाटी ने शनिवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। पहली बार पंजाब के रूपनगर से एक मालगाड़ी सफलतापूर्वक अनंतनाग के नवनिर्मित गुड्स शेड तक पहुंची, जिसने कश्मीर को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से सीधे जोड़ दिया। इस महत्वपूर्ण घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे "प्रगति और समृद्धि का प्रतीक" करार देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
ये भी पढ़ें- New Vande Bharat: चार राज्यों को मिलेगी वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के सोशल मीडिया पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा: “जम्मू-कश्मीर में वाणिज्य और कनेक्टिविटी के लिए यह एक बेहतरीन दिन है। इससे प्रगति और समृद्धि दोनों बढ़ेंगी।”
मालगाड़ी में क्या था
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह रेलगाड़ी न केवल लॉजिस्टिक नेटवर्क का विस्तार है, बल्कि आर्थिक विकास के नए युग की शुरुआत भी है। उन्होंने कहा कि उद्घाटन मालगाड़ी में सीमेंट के 21 बीसीएन वैगन लदे थे। लगभग 600 किलोमीटर की यह यात्रा शनिवार को 18 घंटे से भी कम समय में नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पर पूरी हुई। यह आयोजन कश्मीर क्षेत्र में लॉजिस्टिक और आर्थिक विकास के एक नए युग का समर्थन करने के लिए इसकी तत्परता को दर्शाता है। इस ट्रेन में परिवहन किए जाने वाले सीमेंट का उपयोग कश्मीर घाटी में सड़कों, पुलों, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों के निर्माण सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किया जाएगा।
लागत में कमी, विकास में तेजी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि पंजाब से पहली मालगाड़ी कश्मीर घाटी में नवनिर्मित अनंतनाग गुड्स शेड पहुंची, जो कश्मीर क्षेत्र को राष्ट्रीय माल ढुलाई नेटवर्क से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। रेलवे नेटवर्क द्वारा परिवहन से कश्मीर घाटी में रहने वाले हमारे नागरिकों के लिए लागत कम होगी।
कश्मीर के लिए क्या मायने रखता है यह कनेक्शन?
इस पहली मालगाड़ी का सफल आगमन केवल एक लॉजिस्टिक उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकीकरण और विकास की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह उस कश्मीर की कहानी को लिखने की शुरुआत है जो अब केवल पर्यटक स्थल नहीं, बल्कि औद्योगिक, बुनियादी ढांचा और व्यापारिक विकास का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited