देश

कमला हैरिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, डेमोक्रेट उम्मीदवार के चुनावी प्रचार में हुए खर्चे की जांच चाहते हैं ट्रंप

अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में ट्रंप ने आरोप लगाया कि कमला हैरिस ने सार्वजनिक हस्तियों जैसे गायिका बेयोंसे, टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्रे और सिविल राइट्स कार्यकर्ता एल शार्पटन से समर्थन हासिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। उन्होंने दावा किया कि ये समर्थन भुगतान के जरिए खरीदे गए थे, असली नहीं थे, और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की।
kamala harris

राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार थीं कमला हैरिस। तस्वीर-AP

Donald Trump : अमेरिका की पूर्व उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप न 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार में हैरिस द्वारा खर्च राशि की जांच कराए जाने की मांग है। ट्रंप का आरोप है कि हैरिस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए कथित रूप से लाखों डॉलर की राशि प्राप्त की। आरोप यह भी है कि हैरिस ने अपने चुनाव प्रचार के लिए कई क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों को भारी भरकम भुगतान किया। ट्रंप अब इन सभी चीजों की जांच चाहते हैं।

कमला ने हस्तियों से समर्थन हासिल करने के लिए खर्च किए-ट्रंप

अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर एक पोस्ट में ट्रंप ने आरोप लगाया कि कमला हैरिस ने सार्वजनिक हस्तियों जैसे गायिका बेयोंसे, टीवी होस्ट ओप्रा विनफ्रे और सिविल राइट्स कार्यकर्ता एल शार्पटन से समर्थन हासिल करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए। उन्होंने दावा किया कि ये समर्थन भुगतान के जरिए खरीदे गए थे, असली नहीं थे, और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

बिना काम हस्तियों को हुआ भुगतान-डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने लिखा, 'मैं डेमोक्रेट्स द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के बाद बकाया बड़ी रकम को देख रहा हूं, और इस तथ्य को भी कि उन्होंने बेयोंसे को समर्थन देने के लिए (जो शायद अवैध रूप से हुआ) 1.1 करोड़ डॉलर का भुगतान करना स्वीकार किया है (उसने एक भी सुर नहीं गाया और मंच से एक नाराज और हूटिंग करती भीड़ के बीच चली गई!), ओप्रा को 'खर्चों' के लिए 30 लाख डॉलर, और बहुत ही कम रेटिंग वाले टीवी ‘एंकर’ एल शार्पटन को 6 लाख डॉलर (जो एकदम हल्के दर्जे का है!) और अन्य लोगों को, जिनके नाम बाद में बताए जाएंगे, को कुछ भी किए बिना दिए गए!'

समर्थन के लिए भुगतान करना कानूनन अनुमति नहीं

उन्होंने आगे कहा, 'इन बेतुके भुगतान को रिकॉर्ड में गलत तरीके से दिखाया गया है। समर्थन के लिए भुगतान करना कानूनन अनुमति नहीं है। यह पूरी तरह अवैध है। कल्पना कीजिए अगर राजनेता समर्थन खरीदने लगें तो क्या होगा! सब कुछ बर्बाद हो जाएगा! कमला और उन सभी लोगों ने जिन्होंने समर्थन के बदले पैसे लिए — कानून तोड़ा है। उन सभी पर मुकदमा चलना चाहिए।' ट्रंप का यह हमला उस समय आया है जब वह खुद जेफ्री एपस्टीन केस फाइलों से जुड़े मामलों को लेकर विवादों में हैं। इससे पहले ट्रंप ने एपस्टीन की चल रही जांचों को राजनीति से प्रेरित अभियान बताया था। उन्होंने इन्हें डेमोक्रेट्स की एक 'धोखाधड़ी' करार देते हुए खारिज कर दिया, जिसका उद्देश्य उनके 'बेहद सफल' राष्ट्रपति कार्यकाल से लोगों का ध्यान भटकाना है।

उन्होंने लिखा, 'कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स हर वह कोशिश कर रहे हैं जिससे अमेरिका के लिए हमारी शानदार छह महीने की सेवा, जिसे कई लोग राष्ट्रपति इतिहास की सर्वश्रेष्ठ छह महीने कह रहे हैं, से ध्यान हटाया जा सके और भ्रम फैलाया जा सके।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited