देश

'क्रिकेट और युद्ध एकसाथ कैसे, आज अगर सरदार पटेल होते...', IND vs PAK मैच पर फूटा उद्धव ठाकरे का गु्स्सा

यूएई में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले का शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्रिकेट मैच आयोजित करना गलत संदेश देगा। ठाकरे ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि पाकिस्तान से आतंकवाद के बीच क्रिकेट खेलना क्या देशभक्ति का धंधा नहीं है? उन्होंने लोगों से मैच का बहिष्कार करने की अपील की और कहा कि महिलाओं का सिंदूर पैकेट प्रधानमंत्री मोदी को भेजा जाएगा, ताकि सरकार पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाए।
uddhav thackrey

भारत पाकिस्तान मैच को लेकर उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर साधा निशाना।(फोटो सोर्स: PTI)

Ind VS Pak Asia Cup: यूएई में चल रहे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले बहुचर्चित मुकाबले पर सियासी टिप्पणी भी जमकर हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला खेला जाएगा। शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस मैच का विरोध जताते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने इस मैच के आयोजन का बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता अभी भी पहलगाम आतंकी हमले की चोट महसूस कर रही है और ऐसे समय में यह मैच गलत संदेश देगा।

उन्होंने कहा कि देश के गृह मंत्री (राजनाथ सिंह) लगातार कहते आए हैं कि सीमा पार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी है। हमारी सेना आतंकियों को कड़ा जवाब दे रही है। दूसरी तरफ हम क्रिकेट खेल रहे हैं।

मोदी सरकार की नीतियों पर उद्धव ठाकरे ने साधा निशाना

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने युद्ध रोक दिया, नीरज चोपड़ा ने भारत में पाकिस्तानी कोच को बुलाया था, लेकिन इसके लिए उन्हें अंधभक्तों ने ट्रोल किया, भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले को देशद्रोही कहा गया, सोचिए उस पर क्या बीती होगी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर के देशों को बताने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजे गए, अब मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप इसे क्या कहते हैं? देशभक्ति का धंधा?

उन्होंने कहा कि यह दुनिया को यह बताने का मौका है कि हम आतंकवाद के कितने खिलाफ हैं, और पाकिस्तान ऐसा कर रहा है। सिर्फ पानी ही नहीं, हम पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं रखेंगे। यही हमारे देश का रुख होना चाहिए था। बालासाहेब ठाकरे इन भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैचों के बिल्कुल खिलाफ थे। काश सुषमा स्वराज यहां होतीं। अगर आज के समय सरदार वल्लभभाई पटेल प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान तो होता ही नहीं।

'काश! आज के समय सरदार पटेल देश के प्रधानमंत्री होते'

शिवसेना UBT के अध्यक्ष ने कहा,"देश से प्यार करने वाले सभी लोगों को कल के क्रिकेट मैच का बहिष्कार करना चाहिए। भाजपा ने घर-घर सिंदूर अभियान चलाया था जो असफल रहा। अब हम सभी महिलाओं से सिंदूर भिजवाएँगे। सिंदूर के पैकेट आधिकारिक तौर पर डाक के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे। उनके पास अभी भी समय है, प्रधानमंत्री मोदी अभी भी इसे बदल सकते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited