एक्सप्लेनर्स

Explained: RailOne App से कैसे बदल जाएगा 'रेल यात्रा का अंदाज...' PNR से लेकर फूड ऑर्डर तक सब होगा आसान

भारतीय रेलवे के सुपर एप जिसका नाम RailOne App है वह लॉन्च हो गया है इसकी मदद से आप रिजर्व टिकट की बुकिंग करेंगे इसी से जनरल टिकट भी...आप PNR से लेकर फूड आदि का भी ऑर्डर कर सकते हैं, यह एप रेल यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान बताया जा रहा है।
What is RailOne App

क्या है रेलवन एप?

What is RailOne App: रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल विभाग नए-नए कदम उठाता रहता है इसी क्रम में RailOne App लॉन्च हो गया है, इस ऐप की मदद से आप एक नहीं बल्कि कई काम आसानी से कर पायेंगे यानी कहा जाए कि आपको रेलवे के अलग-अलग कामों के लिए अन्य ऐप की जरूरत को यह App खत्म कर देगा ऐसा कहा जा रहा है, यह एप Android Play Store और iOS App Store, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवन एप (RailOne) का शुभारंभ किया, यह ऐप सभी रेल यात्री सेवाओं के लिए वन-स्टॉप समाधान है बता दें कि इस ऐप में आर-वॉलेट (Railway e-wallet) की सुविधा भी है।

PNR , ट्रैवल प्लॉनिंग, फूड बुकिंग... यह सब RailOne App पर

रेलवन ऐप पर यात्रियों की सभी जरूरतों का समाधान उपलब्ध होगा बता दें कि इस App की मदद से यात्रियों को कई सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी वहीं ऐप से रिजर्व टिकट की बुकिंग होगी, इसी से जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट की बुकिंग होगी साथ ही आप इससे आप सीजन या मंथली पास भी बनवा सकते हैं वहीं ट्रेन और PNR पूछताछ, ट्रैवल प्लॉनिंग, रेल सहायता सेवाएं और ट्रेन में फूड की बुकिंग भी इससे हो पाएगी, यात्री ऐप के माध्यम से पार्टनर वेंडर्स से अपना मनपसंद खाना बुक कर सकते हैं साथ ही माल ढुलाई से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है।

रेल सेवाओं का 'कंपलीट पैकेज'

ऐप यूजर्स को सरल और स्पष्ट यूजर इंटरफेस के माध्यम से बेहतर अनुभव प्रदान करेगा और साथ ही इसमें न केवल सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं, बल्कि सेवाओं के बीच एकीकृत कनेक्टिविटी भी है, जिससे यूजर्स को भारतीय रेलवे सेवाओं का कंपलीट पैकेज मिलता है।

कई Password याद रखने की जरूरत नहीं

इस ऐप की एक खास विशेषता सिंगल साइन-ऑन है, जिससे यूजर्स को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं रहती, रेलवन ऐप डाउनलोड करने के बाद, कोई भी व्यक्ति रेलकनेक्ट या यूटीएसऑनमोबाइल ऐप की मौजूदा User id का उपयोग करके लॉग इन कर सकता है। इससे यूजर्स को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग एप रखने की आवश्यकता नहीं रहती

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें..पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा 114 स्पेशल ट्रेनें, लखनऊ समेत इन स्टेशनों से होगा संचालन

एप में R-Wallet की सुविधा भी

R-Wallet (Railway E-Wallet) सुविधा भी इस ऐप में जोड़ी गई है। संख्यात्मक एमपिन और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।

Rail Madad सेवा का भी लाभ

इस ऐप में फीडबैक देने का विकल्प भी है बता दें कि RailOne एप के माध्यम से यात्री रेल मदद (Rail Madad) सेवा का भी लाभ उठा सकते हैं इसके जरिए यात्री अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उसकी स्थिति को जान सकते हैं।

OTP के साथ गेस्ट लॉगिन के माध्यम से भी लॉग इन

नये यूजर्स के लिए न्यूनतम जानकारी प्रदान करके रजिस्ट्रेशन करने का प्रावधान है, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया आसान और तेज हो जाती है। इसमें कहा गया है कि जो यूजर्स केवल पूछताछ करना चाहते हैं, वे अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ गेस्ट लॉगिन के माध्यम से भी लॉग-इन कर सकते हैं।

भारतीय रेलवे के डिजिटल यात्रा अनुभव की नई ऊंचाइयां

रेलने का यह App न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा, बल्कि भारतीय रेलवे के डिजिटल यात्रा अनुभव को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा ऐसा बताया जा रहा है, बाकी यात्रियों के फीडबैक के बाद इस दिशा में और कदम बढ़ाए जायेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited