फिर क्यों आया चर्चा में किराना हिल्स, क्यों अटकती हैं पाकिस्तान की सांसें, यहां क्या-क्या है?

पाकिस्तान के किराना हिल्स को हुआ नुकसान (@detresfa_)
Pakistan Kirana Hills: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा में आया पाकिस्तान का किराना हिल्स फिर सुर्खियों में है। एक नई सैटेलाइट इमेज में दिखाया गया है कि यहां भारत के हमले में किस तरह का नुकसान हुआ था। पाकिस्तान के लिए किराना हिल्स कितनी अहमियत रखता है ये बताने की जरूरत नहीं है। यही वो जगह है जहां पाकिस्तान बड़ी संख्या में अपने परमाणु अस्त्र रखता है। जब भारत ने इस जगह के आसपास हमला किया था को पाकिस्तान की सांसें अटक गई थी। हमले के बाद किराना हिल्स में धुंआ उठता नजर आया था।
भू-खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने दिखाई तस्वीरें
हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के संवेदनशील परमाणु-संबंधित किराना हिल्स पर हमला करने से इनकार किया था। उस हमले के दो महीने से भी अधिक समय बाद भू-खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन द्वारा विश्लेषण की गई नई उपग्रह तस्वीरें ने दिखाया है कि हमला कितना घातक था। इन तस्वीरों में मिसाइल हमले और उस जगह पर हुए नुकसान के सबूत दिखाई दे रहे हैं।
गूगल अर्थ से जून 2025 में ली गई ताजा तस्वीरें पाकिस्तान के सरगोधा जिले के किराना हिल्स इलाके की हैं। डेटा का विश्लेषण करने वाले साइमन ने एक्स पर अपने निष्कर्ष साझा किए, जिसमें हमले वाले स्थान पर दिखाई देने वाले नुकसान की ओर भी इशारा किया गया है। उन्होंने पास के सरगोधा एयरबेस पर हाल ही में मरम्मत किए गए रनवे को भी उजागर किया, जिससे पता चलता है कि ऑपरेशन के दौरान उसे भी नुकसान पहुंचा था।
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के प्रतिशोध में 9-10 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारतीय सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तान की नाकाम कोशिश के बाद भारतीय वायु सेना ने इस ऑपरेशन में कई महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था।
किराना हिल्स में क्या-क्या, पाकिस्तान की जान क्यों अटकी
किराना हिल्स एक उच्च सुरक्षा वाला इलाका है जिसके बारे में माना जाता है कि यह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है। यहां परमाणु हथियार रखने के भूमिगत भंडारण सुविधाएं हैं और 1980 के दशक में यहां सबक्रिटिकल परमाणु परीक्षण भी हुए थे। रडार स्टेशनों, सैन्य सुरंगों और सरगोधा (अब मुशाफ) एयरबेस से इसकी नजदीकी के कारण इसका सामरिक महत्व और भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि जब भारत ने इसे निशाना बनाया तो पाकिस्तान की जान हलक में अटक गई और वह बुरी तरह भौंचक रह गया।
पाकिस्तान के जिला सरगोधा में किराना हिल्स स्थित है। किराना हिल्स में अंडरग्राउंड फैसिलिटी सरगोधा एयरबेस से लगभग 8 किमी दूर स्थित है। करीब 70 वर्ग किमी के दायरे में फैली इस फैसिलिटी के पूरे इलाके में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था है। इस इलाके किसी भी तरह खतरे से पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता था। किराना हिल्स सड़क, रेल और एयर ट्रांसपोर्ट सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि पाकिस्तान के अधिकतर परमाणु हथियार किराना हिल्स में ही रखे हुए हैं।
एयर मार्शल भारती का रहस्यमयी जवाब
12 मई 2025 को एक प्रेस वार्ता में किराना हिल्स के बारे में पूछे जाने पर, डायरेक्टर जनरल ऑफ एयर ऑपरेशन एयर मार्शल ए.के. भारती ने व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया था- हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु ठिकाने हैं। हमें इसके बारे में पता नहीं था। हमने किराना हिल्स पर हमला नहीं किया है। मैंने कल अपनी ब्रीफिंग में इसकी जानकारी नहीं दी थी। सवाल का जवाब देते हुए उनकी अजीबोगरीब मुस्कान ने ऑनलाइन अटकलों को जन्म दे दिया और यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
सरगोधा एयरबेस के रनवे की हुई मरम्मत
उपग्रह से ली गई तस्वीरों से यह भी पता चला कि सरगोधा एयरबेस के रनवे की तुरंत मरम्मत कर दी गई थी, जिससे इसकी उच्च प्राथमिकता वाले रणनीतिक स्थल के रूप में स्थिति और पुख्ता हो गई। इन नुकसान से इस इलाके में भारतीय हमलों का सबूत मिलता है। बताया जाता है कि इस हमले के दौरान भारत ने लगभग 15 ब्रह्मोस मिसाइलें और अन्य सटीक निर्देशित हथियार दागे। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के 13 प्रमुख एयरबेस में से 11 को बर्बाद कर दिया, जिससे उसकी वायु रक्षा और सैन्य बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर का नुकसान हुआ।
तस्वीरों में बड़े पैमाने पर दिखे नुकसान से पता चलता है कि पाकिस्तानी सेना अचानक से सकते में आ गई थी, और उसे तनाव को और बढ़ने से रोकने के लिए सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) स्तर की वार्ता के जरिए तुरंत युद्धविराम की मांग करने के लिए बाध्य होना पड़ा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एक्सप्लेनर्स (Explainer News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश के बाद अब नेपाल, बीते 4 साल में तख्तापलट-बगावत की भेंट चढ़ गईं ये सरकारें

ग्रेट निकोबार प्रोजेक्ट भारत के लिए क्यों जरूरी और इसको लेकर राजनीतिक विरोध क्यों हो रहा

सीपी राधाकृष्णन की जीत से BJP ने किस तरह खुद को फिर साबित किया गठबंधन राजनीति की चैंपियन? एक तीर से साधे कई निशाने

कौन हैं नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल? Gen Z प्रदर्शन के बीच चर्चा में आए, संभाल सकते हैं देश की कमान

Nepal Gen-Z आंदोलन : Now or never #Balen, आखिर ये बालेन शाह कौन हैं और कैसे आंदोलनकारियों की पहली पसंद बन गए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited