राजनाथ सिंह ने संसद में बताया, विपक्ष को Operation Sindoor के बारे में क्या प्रश्न पूछना चाहिए

रक्षमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया विपक्ष को क्या प्रश्न पूछने चाहिए (फोटो - Sansad TV Grab)
पहलगाम आतंकी हमले और Operation Sindoor को लेकर आज यानी सोमवार 28 जुलाई से संसद में बहस शुरू हो गई है। इस बहस में हिस्सा लेते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले और भारत आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष की ओर से लगातार प्रश्न पूछे जा रहे हैं। इस पर रक्षामंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि विपक्ष गलत प्रश्न पूछा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वपक्ष को क्या प्रश्न पूछना चाहिए। चलिए जानते हैं।
रक्षामंत्री ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में एक-एक बारीकी को रखा। इस दौरान उन्होंने कहा, किसी भी देश में जनता सत्ता पक्ष और विपक्ष को अलग-अलग दायित्व सौंपती है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र में यह स्वाभाविक है। 'सत्ता पक्ष का काम होता है, जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम करना और विपक्ष का काम होता है सरकार से जनता के मुद्दों से जुड़े जरूरी प्रश्न पूछना।'
विपक्ष के प्रश्न ही गलत हैं
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों शुरू किया गया, इसकी जानकारी पहले भी दी गई है और आज भी मैंने सदन को दी है। इस दौरान उन्होंने कहा, कभी-कभी हमारे प्रतिपक्ष के लोग पूछते रहते हैं कि हमारे कितने विमान गिरे? रक्षा मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है उनका यह प्रश्न हमारी राष्ट्रीय जनभावनाओं का सही से प्रतिनिधित्व नहीं कर रहा है। उन्होंने हमसे एक बार भी यह प्रश्न नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान मार गिराए।'
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के हार मानने पर खत्म हुआ था Operation Sindoor
ये प्रश्न भी पूछे विपक्ष
रक्षामंत्री ने कहा, यदि विपक्ष को प्रश्न पूछना ही है तो उनका प्रश्न यह होना चाहिए, क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया? तो उसका उत्तर है हां। मैं विपक्ष के सम्मानित साथियों से कहना चाहता हूं आपको प्रश्न पूछना है तो यह प्रश्न पूछें कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? तो उसका उत्तर है हां। आपको प्रश्न पूछना है तो यह प्रश्न पूछें कि जिन आतंकियों ने हमारी बहनों-बेटियों का सिंदूर मिटाया, क्या हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में उन आतंकियों के आकाओं को मिटाया? तो उसका उत्तर है हां। आपको प्रश्न पूछना है तो यह पूछिए, कि क्या इस ऑपरेशन में हमारे जांबाज सैनिकों को कोई क्षति हुई है? तो उसका उत्तर है नहीं।
इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब लक्ष्य बड़े हों तो अपेक्षाकृत छोटे मुद्दों पर हमारा ध्यान नहीं जाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
साल 2006 से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। शुरुआत में हिंदुस्तान, अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे अखबारों में फ्रीलांस करने के बाद स्थानीय अखबारों और मै...और देखें

जमानत और अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दो माह में हो फैसला; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश

'खुशी है PM मोदी मणिपुर में...', प्रियंका गांधी वाड्रा के बदले सुर; पर दौरे को लेकर कह दी यह बात

Manipur: बारिश न रोक सकी जज्बा, सड़क मार्ग से पहुंचे पीएम मोदी, जनसभा में रखा विकास का नया विजन

'मैं आपके साथ हूं, मेरा आग्रह है...', मणिपुर हिंसा पर PM मोदी ने लोगों से क्या की अपील? विस्थापितों के लिए बड़ा ऐलान

'भारत-पाक क्रिकेट मैच देखने मत जाइए, TV मत चलाइए...', पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ने बयां किया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited