IRCTC Andaman Package: दोस्तों के साथ बनाएं अंडमान घूमने का प्लान, आईआरसीटीसी के पैकेज में घूमें ये 3 जगह

IRCTC Andaman Package: दोस्तों के साथ बनाएं अंडमान घूमने का प्लान।
IRCTC Andaman Package: हमारे देश में घूमने वाली जगहों की कोई कमी नहीं है। आपको हर राज्य में घूमने के लिए सुंदर-सुंदर ऑप्शंस मिलेंगे। अंडमान देश की फेसम जगहों में से एक है, लेकिन ये थोड़ी महंगी जगह है। यहां आने के बाद आपको लगेगा कि आप कहीं दूसरे देश में तो नहीं है। खासतौर से कपल्स यहां घूमने या फिर हनीमून के लिअ आते हैं। अंडमान में आपको घूमने के कभी कई ऑप्शंस मिलेंगे। हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर अंडमान की फेमस जगहों में से एक है। आईआरसीटीसी के पैकेज को बुक कर आप आसानी से यहां घूमने के लिए आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें - आईआरसीटीसी के इस सस्ते पैकेज से बनाएं कर्नाटक घूमने का प्लान, घूमें ये 3 सुंदर जगह
ये भी पढ़ें -गाजियाबाद के पास घूमने की ये जगह हैं सबसे खास, परिवार और दोस्तों संग कभी भी बना सकते हैं ट्रैवल प्लान
सितंबर के लिए IRCTC का अंडमान पैकेज
अगर आप सितंबर के महीने में अंडमान घूमने या फिर हनीमून के लिए आना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी का ये खास पैकेज आपके बड़े काम आ सकता है। आईआरसीटीसी ने सितंबर में अंडमान के लिए जो पैकेज निकाला है, उसका नाम ALLURING ANDAMAN EX TRIVANDRUM (SEA40) है। ये पैकेज 5 रात और 6 दिन का है। पैकेज की शुरुआत 14 सितंबर को तिरुवनंतपुरम से होगी। इस पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का है, जहां आप इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से तिरुवनंतपुरम से पोर्ट ब्लेयर आना-जाना करेंगे। वहीं फ्लाइट का जो टिकट मिलेगा, वह इकोनॉमी क्लास का रहेगा।
पैकेज में कुल सीटों की संख्या है 29
अंडमान के इस पैकेज में आप हैवलॉक, नील, पोर्ट ब्लेयर को कवर कर पाएंगे। इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है। इस पैकेज में आपको रहने के लिए एसी रूम मिलेगा, जहां पोर्ट ब्लेयर में आप 3 रात, हैवलॉक में 1 रात और नील में 1 रात गुजारेंगे। एसी गाड़ी से आपको शेयरिंग बेसिस पर घुमाने के साथ साइट सीन कराया जाएगा। क्रूज टिकट के साथ फैरी टिकट और सेंट्रल जेल शो टिकट इस पैकेज में शामिल है। मील प्लान में 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर शामिल है। आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट सर्विस भी इस पैकेज में शामिल है। ड्राइवर अलाउंस, टोल, पार्किंग, जीएसटी और पैकेज में शामिल सभी तरह के टैक्स पैकेज के प्राइस में पहले से शामिल है।
अंडमान पैकेज पर कितने रुपए होंगे खर्च?
अंडमान पैकेज को अकेले बुक करने पर आपको 63,260 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों की शेयरिंग में इस पैकेज की प्राइस 50,150 रुपए और तीन लोगों की शेयरिंग में इस पैकेज की कीमत 49,700 रुपए है। अगर आप इस पैकेज में अपने साथ बच्चों को लेकर जाते हैं, तो इसके लिए पैकेज की प्राइस 45,090 रुपए से 37,050 रुपए के बीच रखी गई है। आप इस पैकेज को ऑफलाइन तरीके से बुक करने के लिए आईआरसीटीसी के ऑफिस जा सकते हैं। वहीं ऑनलाइन तरीके से पैकेज को बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जहां से आप आसानी से इस पैकेज को बुक कर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

कम बजट में जबरदस्त एडवेंचर, सिर्फ 5 हजार में करें यादगार यात्राएं, जिंदगी भर रहेंगी याद

वीकेंड पर परिवार संग बनाएं घूमने का प्लान, लखनऊ के पास ये 4 शानदार डेस्टिनेशन

Lakshadweep Travel Tips: लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं? जरूर पढ़ें ये ट्रैवल टिप्स

IRCTC Tour Package: कम बजट में घूमें विदेश, थिम्पू, पारो और पुनाखा की सैर, जानें डिटेल्स

इस बार करें कुछ नया, Mawlynnong गांव की ओर बढ़ाएं कदम, भीड़ से दूर मिलेगी शांति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited